147 Results
हमें तो हर कदम पर, ग़मों का ज़हर पीना पड़ा है
जीने की
चाहत है मगर, घुट घुट कर जीना पड़ा है
View Full
अपने दर्दे दिल से अब सिहरने लगा हूँ मैं
खुद की ही खोदी कब्र में गिरने लगा हूँ मैं
View Full
ये दुनिया तो आखिर, हम छोड़ जाएंगे,
मगर
चाहतों को, बदस्तूर छोड़ जाएंगे !
जिन्दा थे तो #याद करते रहे उनकी हम,
View Full
जिन्दगी की कशमकश ने,
चाहतों को मार डाला,
धूप की इस तपिश ने, ठंडी हवाओं को मार डाला !
View Full
एहसान करके जताना, ज़रूरी नहीं होता,
#
चाहत है कितनी बताना, ज़रूरी नहीं होता !
View Full
कभी जलते थे दीप खुशियों के, अब अँधेरा हो गया,
अब तो किसी से प्यार करना, जी का झमेला हो गया !
View Full
अगर हौसला है, तो मंज़िल मिल ही जाएगी,
गर न मिली आज, तो कल मिल ही जाएगी !
हिम्मत न हार अपने पथ से न भटक दोस्त,
View Full
आदमी के तजुर्बों की, एक किताब है ज़िन्दगी,
उसकी ख़ुशी और ग़मों का, हिसाब है ज़िन्दगी !
View Full
यारा कहाँ गयी वो बात, वो ज़िंदा दिली तेरी
कैसे हुई ग़मों से बोझिल, प्यारी सी हंसी तेरी
View Full
करने को तो बहुत कुछ करना
चाहता हूँ,
पर न जाने क्यों कुछ कर नही पाता हूँ ,
View Full