314 Results
दुनिया के दिए ज़ख्मों को, सहना ही पड़ता है,
खा कर के ठोकरें भी, हमें चलना ही पड़ता है !
View Full
न थे हम ऐसे मगर, हमें ऐसा बना दिया,
अपनों की करतूत ने, बुत सा बना दिया !
#दिल तो है मगर ये धड़कता है ज़रा ज़रा,
View Full
कहीं बैठ के कोने में, मैं रोना
चाहता हूँ ,
ग़मों को आंसुओं से, मैं धोना
चाहता हूँ !
View Full
पत्नी ने गुस्से में पति से कहा!
पत्नी: मैं तंग आ चुकी हूँ रोज की किच-किच से 😬
मुझे तलाक
चाहिए !!!
View Full
गुज़रे हुए ज़माने, कभी भुलाये नहीं जाते ,
कभी अपनों से मिले ग़म, बँटाये नहीं जाते !
View Full
कहते है जहां आदमी को
एक बार #धोखा मिले
वहां कभी दोबारा जाना नहीं
चाहिए,
.
.
.
.
पर क्या करे भाई,
View Full
जब
चाहा तो पत्थरों को, भगवान् बना दिया !
जब
चाहा तो घर आँगन की, शान बना दिया !
View Full
अगर हो वक़्त तो #मुलाकात कीजिये,,,
#दिल कुछ कहना
चाहे कुछ बात कीजिये,
यूँ तो मुश्किल है हम से दूर रहना,
View Full
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
View Full
चेहरे बदल जाते हैं, मगर किरदार नहीं बदलते,
कितना भी करें ढोंग, मगर #अंदाज़ नहीं बदलते !
View Full