21 Results
#मोदी ने #
चाय बेची
#कलाम ने #अखबार,
#सोनिया ने देश बेचा,
#मनमोहन ने स्वाभिमान..!
.
View Full
गरीब दिन भर भटकता है रोटी कमाने के लिये
अमीर तो बस अमीर है
वक्त नहीं है उसके पास रोटी भी खाने के लिये
View Full
दोहरे चरित्र के लोगों से तो, बस भगवान ब
चायें
क्या है उनके अंतर्मन में,कैसे क्या अनुमन लगायें
View Full
बूढ़े दरख्तों को भी हमेशा बगिया में लगाये रखिये
अपने बुजुर्गों को भी प्यार से घर में बसाये रखिये
View Full
मुझे बड़ा दिल नहीं बस बड़ा घर चाहिये
मुझे झूठे सपने नहीं बस हकीकत चाहिये
प्यार से किसी का पेट नहीं भरता
View Full
एक नए नए इवेंट मैनेजर को एक डॉक्टर की शादी का कार्यक्रम के प्रबंधन का ठेका मिला.
View Full
इतनी रिसर्च हुई आज तक
पर कोई भी यह नहीं पता लगा पाया
:
कि जब रिश्तेदारों से
चाय के लिए पूछते हैं तो
View Full
ज़िंदगी तेरे हर कदम पे रोना आया
तेरे सफर की हर डगर पे रोना आया
कैसे जिया हूँ अब तक ये खुदा जाने,
View Full
कल #Gym में एक लड़की आई
तो जोश में 25 KG का डंबल उठा लिया ।
और अब
चाय का कप
तक नही उठाया जा रहा यार :D :P
View Full
एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया।
कुछ बातचीत के बाद लड़की
चाय बनाने गई.
लड़की का फोन सोफे पर था,
View Full