12 Results
ये रात
चांदनी आपके आँगन में आये;
ये तारे सारे लोरी गा कर सुनायें;
हो आपके इतने प्यारे सपने यार;
View Full
ये #
चांदनी रात बड़ी देर के बाद आयी
ये हसीं मुलाक़ात बड़ी देर के बाद आयी
View Full
चाँदनी रात है फिर भी, अमावस नज़र आती है
मंद पवन की चाल भी, तूफान नज़र आती है
View Full
चाँदनी चकोर को दीवाना बना देती है
मुस्कराती शमा पतंगे को जला देती है
ये #मोहब्बत भी अजीब शै है यारो,
View Full
किसी के हुस्न का जल्वा, कब तक चलेगा क्या पता
जब ढल जायेगा यौवन, तब क्या बचेगा क्या पता
View Full
या ख़ुदा, मेरे घर में भले ही अँधेरा रहे
पर उनके घर में #
चांदनी का बसेरा रहे
आ जाये हमें #मौत भी तो कोई गम नहीं,
View Full
कभी सूरज किसी को रोशनी कम नहीं देता
कभी चाँद किसी को चाँदनी कम नहीं देता
हवाएँ बहती हैं बराबर सभी के लिए
View Full
यारा कहाँ गयी वो बात, वो ज़िंदा दिली तेरी
कैसे हुई ग़मों से बोझिल, प्यारी सी हंसी तेरी
View Full
बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणे,
चाँद की #
चांदनी और अपनों का #प्यार.
हर जीवन हो खुशहाल
View Full
न बचा है कोई ग़म, मुझे अब रुलाने के लिए ,
मान गया है दिल भी, सब कुछ भुलाने के लिए !
View Full