69 Results
तक़दीर फिर उनके करीब खींच लायी है
दिल में प्यार की उम्मीद जगमगाई है
क्या हुआ, आज क्यों उदास है मेरा चांद,
View Full
फ़िल्मी गीत और बीमारियां!
कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:
View Full
हमने तो मांगा था ज़रा सा सुकून उनसे,
उल्टा वो एक नया ज़ख्म देकर
चले गये
कल आबाद थे तो आँखों के नूर थे हम,
View Full
जाने कैसे ख्याल दिल में
चले आ रहे हैं
कोई मंज़िल नहीं फिर भी
चले जा रहे हैं
ये दिले नादान इतना उदास मत हो
View Full
वो आये मेरे घर, जैसे रवानी आ गयी
मायूस #दिल में, फिर से जवानी आ गयी
अफसोस बिना मिले ही
चले गये वो,
View Full
कांटे मुझे मिलते रहे, हमेशा ही यार की तरह
चुभन से मिलता रहा, दर्द भी प्यार की तरह
View Full
बस आँखों को इंतज़ार थमा कर चला गया कोई
वादा निभाने का वादा थमा कर चला गया कोई
View Full
ग़मों के तूफ़ान भी, टकरा कर
चले जाएंगे
हम तो इक दरिया हैं, यूं ही बहते
चले जाएंगे
View Full
ढूढने से क्या मिलेगा, मेरे इस वीरान घर में
छा गए हैं ग़मों के जाले, मेरे इस वीरान घर में
View Full
अपने वज़ूद को ही, अंधेरों में छुपा लिया हमने
कमज़ोर दिल को, इक पत्थर बना लिया हमने
View Full