165 Results
जो औरों की राहों में कांटे बिछाते हैं
वो अपना भी रास्ता कभी न पाते हैं
जो रोशनी बुझाते हैं औरों के
घर की,
View Full
वो दोस्त बन कर आये थे, मेरे दिल में समा गये
मेरी अधूरी ज़िंदगी में, बस प्यार बन कर छा गये
View Full
दूल्हों की मंडी सजा रखी है खरीदने वाले चले आइये
हर किस्म के दूल्हे मिलते हैं अपना #नसीब आज़माईये
View Full
दिल का प्रश्न :
मेरे इस प्यार में तुमने क्या कमी पायी है
क्यों मुझे बेज़ार करने की कसम खायी है
View Full
जहाँ कभी तस्वीर बसा करती थी उनकी,
आज वो दिल खाली और सुनसान पड़ा है
ग़म के सायों ने
घर कर लिया है अपना,
View Full
वक़्त गुज़र कर यूं चला गया,
हम बचपन के हल्ले भूल गये
जहाँ दौड़ दौड़ कर वचपन बीता,
View Full
घर बनाने में वक़्त लगता है, पर मिटाने में पल नहीं लगता
View Full
ज़िंदगी की पढ़ाई कभी किताबों से नहीं होती,
उसे तो दुनिया में जी कर ही पढ़ा जाता है
View Full
किसी के ग़म, अपने बनाने को जी करता है
किसी को, दिल में बिठाने को जी करता है
आज दिल को क्या हुआ है खुदा जाने,
View Full
ज़िंदगी जीनी है तो,
घर से निकल कर देखो
कुछ धूल फांको, कुछ धूप में चल कर देखो
View Full