55 Results
नासमझ तो वो ना थे इतना;
कि प्यार को हमारे समझ ना सके;
पेश किया दर्द-ए-दिल हमने न
गमों में;
View Full
ऐ खुदा मुझ पर तू, बस इतना सा उपकार कर दे
मेरे लिये तू उनके #दिल में, बस ज़रा सा प्यार भर दे
View Full
हमने अब
गमों को, अपना मुकद्दर बना लिया
अपनी आँखों को अश्कों का समंदर बना लिया
View Full
इस तबस्सुम को ग़मों में लुटा मत देना
कोई आंसू का मोती आँखों से गिरा मत देना..
View Full
दास्ताने ज़िंदगी मैं साथ लिये जाता हूँ
टूते हुए #दिल को मैं साथ लिये जाता हूँ
View Full
यूं तो अब सांस लेना भारी है
फिर भी अपना सफर जारी है
यहाँ बिकते हैं मुफ्त में दिल
View Full
उनकी नज़रों में मिट्टी के घर नहीं आते
रहने वालों के उन्हें हाल नज़र नहीं आते
View Full
तमन्ना है मेरी कि, उनका गुनहगार बन जाऊं
उनके #गुलशन का, गुल न सही खार बन जाऊं
View Full
उनके सारे ग़मों को, दिल में सजा लिया हमने
अपने मोम से #दिल को, पत्थर बना लिया हमने
View Full
गले से ग़मों को न लगाएं तो क्या करें
यूं रात दिन आंसू न बहाएं तो क्या करें...
View Full