71 Results
खुशबू का असर तो, हवाओं में बिखर जायेगा
क्या सोचा है कभी, वो टूटा फूल किधर जायेगा
View Full
कोमल फूलों की तरह,
अनमोल मोतियो के जैसी,
रात को टिमटिमाते तारों की तरह,
खुशियों की मिसाल है बेटी।
View Full
खुशियाँ बटोरने से नहीं, उन्हें बांटने से मिलती हैं
दौलत की खुशी रखने से नहीं, खर्चने से मिलती है
View Full
दास्ताने ज़िंदगी मैं साथ लिये जाता हूँ
टूते हुए #दिल को मैं साथ लिये जाता हूँ
View Full
खुशियों की महफिल भी, कहर नज़र आती है
किसी की मीठी ज़ुबां भी, ज़हर नज़र आती है
View Full
काश ज़िंदगी भी एक किताब होती
और ये उम्र अपनी बे हिसाब होती
जो चाहते वो पन्ना पलट देते हम
View Full
मेरे सूने उपवन को फिर से बहारें दे दी तूने
मायूस दिलों को
खुशियों की फुहारें दे दी तूने
View Full
किसी को भुला पाना आसान नहीं होता
दिल को मना पाना आसान नहीं होता
सालों की संजोई यादों को कैसे भुलायें
View Full
तमन्ना है मेरी कि, उनका गुनहगार बन जाऊं
उनके #गुलशन का, गुल न सही खार बन जाऊं
View Full
उनके सारे ग़मों को, दिल में सजा लिया हमने
अपने मोम से #दिल को, पत्थर बना लिया हमने
View Full