306 Results
एक मंजिल मिले तो अगली की तलाश करो
ज़मीं मिल जाये तो आसमां की तलाश करो
आसमां से आगे जहां और भी है,
View Full
प्यार जैसी चीज़ को तुमने बदनाम कर दिया
तुमने पवित्र से अहसास को नीलम कर दिया
View Full
गलत कहते हैं लोग कि,
खुदा तकदीरें बनाता है
वो तो भाग्य के पटल पर, सिर्फ लकीरें बनाता है
View Full
क्यों ख्वाहिश पाल रखी है किसी का प्यार पाने की
मत भूलो कि बड़ी ज़ालिम नज़र है इस जमाने की
View Full
खुद ही तय करते हैं मंज़िलें, रास्ता भी
खुद बनाते हैं
जीते हैं अपनी शर्त पर, अपनी दुनिया भी
खुद बनाते हैं
View Full
ठोकर खाकर
खुद संभलने का, मज़ा ही कुछ और है
किसी रोते हुए को हंसाने का, मज़ा ही कुछ और है
View Full
जब तक सांस है किसी का सहारा मिल नहीं सकता
खुद ही तैरना होगा वरना किनारा मिल नहीं सकता
View Full
भोले चेहरे पर मिटकर
खुद को उनका दास बना दिया
गलत फहमी थी कि उसने जिंदगी को खास बना दिया
View Full
अगर ठोकर लगती है तो रास्तों को दोष देते हैं
खिलाडी हार जाते हैं तो निर्णय को दोष देते हैं
View Full
दीवानों के लबों पर कोई अरदास नहीं होती
दिल धड़कते हैं फिर भी आवाज़ नहीं होती
प्यार तो दूसरा नाम है
खुदा का,
View Full