24 Results
न मुझे नाम चाहिए न शौहरत चाहिए
खुशी से जीने की बस मोहलत चाहिए
#खुदा
कसम मुझे #दौलत की चाहत नहीं
View Full
वक़्त के साथ, लोगों की फ़ितरत बदल जाती है
शौहरत के साथ, लोगों की चाहत बदल जाती है
View Full
जाते जाते भी तो वो, हज़ार ग़म दे गया हमको,
यूं ही मर मर के, जीने की #
कसम दे गया हमको !
View Full
जो कभी दुश्मन थे, अब वो उनके यार हो गए,
हर मुश्किल में दिया साथ, हम बेकार हो गए !
View Full
ग़मों का आलम, बदलते भी देर नहीं लगती,
खुशियों के रंग, बिगड़ते भी देर नहीं लगती !
View Full
डिअर #अम्बानी जी ,
फ्री में सिम दे दिया
1500 में #मोबाइल दे रहे हो
1000-2000 लेके सब लड़कों को
एक एक ☝GF दिलाय दो...
View Full
क्यों फिर रहे हो यूं ही, ये पुराने ज़ख़्म लिए हुए,
जलते रहोगे कब तक, अपनों की शरम लिए हुए !
View Full
#दिल लगाने से अच्छा है
चेहरे पर मुलतानी मिट्टी लगा लो
कसम से
गज़ब का निखार आएगा 😎 😂
View Full
हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे,
तेरी
कसम तुझे अपना बनाने आए थे;
किस बात की सजा दी तुमने हमको बेवफा,
View Full
साइन्स कहता है
👉 पानी उबालने से कीटाणु मर जाते हैं !!!
🙄 🤔
पर साइन्स को यह भी नहीं पता
View Full