47 Results
क्या कहूँ उन #लोगों को, जिन्होंने मेरा #साथ छोड़ दिया,
क्यूँ छोटी सी #बात पर उन्होंने, मेरा #हाथ छोड़ दिया...
View Full
इतना करीब रहिये कि
उनसे# प्यार बना रहे
इतना दूर रहिये कि उनका इंतज़ार बना रहे
View Full
बच के रहिये
उनसे, जो दिलों में विष घोलते हैं
दिलों में नफ़रत, पर बाहर मीठी जुबां बोलते हैं
View Full
न दिन को चैन, न रातों को क़रार मिला
मेरे #नसीब के हिस्से, बस इंतज़ार मिला
न पा सका उनको ये मेरी बद्नसीबियां,
View Full
न कुछ भी उनका क़ुसूर था, न कुछ मेरा क़ुसूर था
पर जब देखा दिल में झांक कर, वो तो मेरा गुरूर था
View Full
बेवफाओं स वफ़ा की, ख्वाहिश भला क्या कीजे
उनके सामने दिल की, नुमाइश भला क्या कीजे
View Full
नफरत हमें
उनसे नहीं,
जो हमारे न हुए।
#नफरत तो हमें
उनसे है,
जो देश का खाकर,
देश के न हुए।।
View Full
लेते हैं हर चीज़ मेरी, अपना सामान समझ कर,
जब मांगते हैं हम, तो देते है अहसान समझ कर !
View Full
दिल खोल के रख देना, ये फितरत है हमारी,
न आये गम कभी अपनों पे, हसरत है हमारी
View Full
दिल को मनाने में, ज़रा मुश्किल तो होती है,
किसी को भुलाने में, ज़रा मुश्किल तो होती है !
View Full