11 Results
दिल का प्रश्न :
मेरे इस प्यार में तुमने क्या कमी पायी है
क्यों मुझे बेज़ार करने की कसम खायी है
View Full
ना जानें क्यूँ कुछ #लोगों की ऐसी #आदत होती है...
ना जाने क्यूँ उनको #भ्रम में #फँसे रहने की आदत होती है...
View Full
हम साँस लेते हैं तुम पे मरके
हम जीते हैं तुम्हारी #
इबादत करके
खो ना दे रहते हैं हमेशा डरते
View Full
दिल खोल के रख देना, ये फितरत है हमारी,
न आये गम कभी अपनों पे, हसरत है हमारी
View Full
आज तो भरे बाज़ार में, वफ़ा नीलम हो गयी !
बस देखते ही देखते, #ज़िन्दगी बेनाम हो गयी !
View Full
तो क्या हुआ जो
आप नहीं मिलते हमसे...!!
-
मिला तो रब भी नहीं हमे,
मगर
इबादत तो बंद नही की..!!!
View Full
अपने को अब भाती नहीं, शरारत किसी की,
अब तो समझ आती नहीं, इबारत किसी की !
View Full
जब नफ़रत भरी है दिल में, तो मोहब्बत क्या करेगी,
जब चाहत है डूब मरने की, तो किस्मत क्या करेगी!
View Full
शिकवा करने गये थे
और
इबादत सी हो गई,
तुझे भुलाने की ज़िद्द थी,
मगर तेरी आदत सी हो गई !!!
View Full
दिल का दरिया बह ही गया
इश्क
इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रुरत तू बन गया
View Full