14 Results
यादों का ये कारवां हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए ही प्यार वही रहेगा
मत कहना मिल नहीं सके आपसे
View Full
खुदा की रहमत है ये जिंदगी, इसे #प्यार करो
काली रात गुज़र जायेगी, #सुबह का
इंतज़ार करो
View Full
अधखुली आँखों में न जाने किसका #
इंतज़ार झलकता है,
ना चाहते हुए भी उनमें न जाने कितना प्यार झलकता है,
View Full
आँखों को बस उनका ही
इंतज़ार रहता है
हर पल ये दिल उनका तलबगार रहता है
भला जीने की फुरसत ही कहाँ है हमें
View Full
उनका यूं #दिल तोड़ कर जाना, हमें अच्छा नहीं लगता
मोहब्बत में रूसबा हो जाना, हमें अच्छा नहीं लगता
View Full
आना नहीं है जिसको, उसका
इंतज़ार क्यों होता है
किसी अजनबी के लिये, दिल बेकरार क्यों होता है
View Full
न मिले गुलशन में फूल, तो कांटों से दोस्ती कर ली
हमने खुशियों की तलाश में, ग़मों से दोस्ती कर ली
View Full
दर्द ए दिल सहते हुए तमाम उम्र गुज़र गयी
उनके
इंतज़ार में शाम ओ सहर गुज़र गयी
अंजाम ए #मोहब्बत पता न था हमको
View Full
कितना है मुझसे प्यार, बस इतना बता दो
कितना है तुम्हें ऐतबार, बस इतना बता दो
View Full
ये #ज़िंदगी अनमोल है, इसे जी भर के प्यार करो
अपने बुलंद हौसलों पर, ज़रा सा ऐतबार करो
View Full