91 Results
जो चलाते हैं खंज़र, भला उनका क्या जाता है ,
देख कर दर्द औरों का, उनको तो मज़ा आता है !
View Full
एक
आदमी को रोज सपने में
काली साड़ी में एक औरत दिखती थी…
उसे देखकर वो घबरा जाता था।
View Full
किसी के वर्षों से टिके रिश्तों को, अहम् खा गया,
तो किसी को अपनी सौहरत का, टशन खा गया !
View Full
न बची जीने की चाहत तो मौत का सामान ढूंढता है,
क्या हुआ है दिल को कि कफ़न की दुकान ढूंढता है
View Full
रेलवे स्टेशन मे लिखा था,
अंजान
आदमी से कोई चीज ना ले!
बस फिर क्या था,
हमने टिकट ही नही लिया
View Full
हर किसी ने चेहरे पे अब, मुखौटे लगा रखे हैं !
किसी ने मुस्कान, किसी ने ग़म सजा रखे हैं !
View Full
हर एक चेहरे पर, मुस्कान मत खोजो,
किसी के नसीब का, अंजाम मत खोजो !
डूब चुका है जो गन्दगी के दलदल में,
View Full
अमृत बता कर लोगों को, वो ज़हर बेच सकता है ,
अपनी जागीर बता कर, वो समंदर बेच सकता है !
View Full
*गजब संयोग||*
झाड़ू आम
आदमी के पास है,
हाथ कांग्रेस के पास है
और
सफाई नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं... :D :P
View Full
हम तो क़तरों से खुश हैं, समंदर ले के क्या करेंगे,
जब भटकना है नसीब में, तो ठाँव ले के क्या करेंगे !
View Full