13 Results
#मोहब्बत का, ये अजब दस्तूर होता है
जिसको #दिल दो, वही हमसे दूर होता है
दिल भले ही काँच का नहीं होता यारो,
View Full
ज़िंदगी के मैंने न जाने कितने रंग देखे हैं
कभी गैरों तो कभी अपनों के संग देखे हैं
View Full
हम कितने ही दूर हों, फिर भी प्यार रखना
अपनी इस दोस्ती को, हमेशा बरकरार रखना
View Full
ज़िंदगी तो वीरान है, और बस कुछ भी नहीं
यूं धड़कनें ही शेष है, और बस कुछ भी नहीं
View Full
ग़म देकर रुला देने की, आदत है उसकी
दूर खड़े खड़े मुस्काने की, आदत है उसकी
बस अजब से रंग दिखा कर ज़िंदगी को,
View Full
जाने क्यूँ #लोग ये #एहसास दिलाते है,
हूँ मैं #अजनबी फिर क्यूँ #दिल को दुखाते है !!!
View Full
सुख से जीवन जीना है, तो आँख खोल कर रहना सीखो !
मत टकराओ दुनिया से, नतमष्तक हो कर रहना सीखो !
View Full
कुदरत का सबसे बडा सच
यदि आप फूलों पे सो रहे है तो
ये आपकी फस्ट नाइट है
और यदि फूल आप पर सो रहे है
View Full
मैं तो जमीं तो जमीं, आसमाँ छोड़ आया,
जाने कितने दिलों की, दास्तां छोड़ आया !
View Full
हर तरह के 👹 मुखौटे 👺, वो लगाए हुए हैं,
लोग औकात अपनी, यूं छुपाये हुए हैं !
क़त्ल करके भी बेगुनाह बनते हैं वो,
View Full