26 Results
तमाम ठोकरेँ खाने के बाद
ये
अहसास हुआ मुझे
.
.
कुछ नही कहती हाथों की लकीरें
View Full
दुनिया की बेरुख़ी ने, चुप रहना सिखा दिया
ज़िंदगी का हर गम, हमें सहना सिखा दिया
View Full
तुम मेरी रातें मेरी सुबहो शाम ले जाओ
जो कुछ है घर में सब सामान ले जाओ
तुम नहीं तो क्या करूँगा इन चीज़ों का
View Full
शोहरत के साथ रिश्ते भी, अजीब सा
अहसास कराते हैं
जिनकी सूरत भी याद नहीं, हमें दिल के पास बताते हैं
View Full
अपने दम पर जीने का,
अहसास जुदा होता है
कोई दे या न दे साथ, उसके साथ ख़ुदा होता है
View Full
हर किसी के लिये महज़
लफ्ज़ नही होता "#प्यार",
कुछ लोग समझते हैं इसे #ज़िन्दगी
View Full
लोगों को अपनी गलतियों का,
अहसास नहीं होता
दूसरों की कमियां ढूढे बिना, समय पास नहीं होता
View Full
कुछ लोग ज़िन्दगी में, बड़े ही ख़ास होते हैं !
हों दूर कितने भी मगर, दिल के पास होते हैं !
View Full
निगाहों को न जाने किसकी तलाश है,
रात दिन उसको ही पाने की प्यास है !
न कोई नाता न कोई रिश्ता है उससे ,
View Full
नफरतें तो मिली खूब, मगर मोहब्बत न मिली,
दिल को ज़ख्म तो मिले, मगर चाहत न मिली !
View Full