26 Results
मैं तो बस एक बुत हूँ जिसमें कोई भी
अहसास नहीं
कितने तूफ़ां गुज़र गये मुझे इसका भी आभास नहीं
View Full
उतना ही दूर होना उससे, कि अहमियत का
अहसास हो जाये
पर इतना भी दूर मत होना, कि तुम्हारा विश्वास खो जाये
View Full
अधखुली आँखों में न जाने किसका #इंतज़ार झलकता है,
ना चाहते हुए भी उनमें न जाने कितना प्यार झलकता है,
View Full
ज़िंदगी एक ख़्वाब है, कभी भी टूट सकता है
हुस्न का भी क्या भरोसा, कभी भी रूठ सकता है
View Full
एक उजड़े हुए चमन में, कभी फूल नहीं खिला करते
कंगाल के घर में कभी, जवाहरात नहीं मिला करते
View Full
वक़्त गुज़र जाता है, पर अपना
अहसास छोड जाता है
तूफान गुज़र जाता है, पर अपना आभास छोड जाता है
View Full
उम्र के लिहाज़ से
अहसास बदल जाते हैं
वक़्त के हिसाब से हालात बदल जाते हैं
सोचता था घर बनाऊँगा आसमां पर
View Full
प्यार जैसी चीज़ को तुमने बदनाम कर दिया
तुमने पवित्र से
अहसास को नीलम कर दिया
View Full
मैने सभी रिश्तों को बड़े जतन से निभाया था
अपनों के दिलों को अपने दिल से मिलाया था
View Full
तरक़ीब तो बता ए दिल मैं उसे मनाऊँ कैसे
क्या करूं कैसे करूं उसे तेरे करीब लाऊं कैसे
View Full