17 Results
मिली थी
ज़िन्दगी,
किसी के काम आने के लिए
पर वक्त बीत रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए !!!
View Full
लम्हों की खुली किताब हैं #
ज़िन्दगी,,
View Full
जिनके लिए
ज़िन्दगी, तार तार करते रहे
वो हमारे दिल से सिर्फ, व्यापार करते रहे
View Full
कर लिए जतन इतने, अपने आप को बदल के
फिर भी गुज़री #
ज़िन्दगी, बस आसुओं में ढल के
View Full
ज़िन्दगी के बुरे पल, चुप चाप गुज़र जाने दो
क़यामत के तूफ़ान, बस यूं ही गुज़र जाने दो
View Full
कभी कभार
ज़िन्दगी, हमें आँख दिखा देती है
पर उसकी ये धमकी, हमें जीना सिखा देती है
View Full
ज़िंदगी का ये #सफर, तमाम अब होने को है
गुज़र गया ये दिन भी, शाम अब होने को है
View Full
जीना चाहा तो
ज़िन्दगी, दूर होती चली गयी !
कमाल ये कि हर शै, मजबूर होती चली गयी !
View Full
गुज़रेगी चैन से
ज़िन्दगी, हम भी मतलब परस्त हो गए,
चमकते थे सितारे बन आँखों में जो, कब के अस्त हो गए
View Full
आदमी के तजुर्बों की, एक किताब है
ज़िन्दगी,
उसकी ख़ुशी और ग़मों का, हिसाब है ज़िन्दगी !
View Full