159 Results
मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा मैं,,,
तेरा #वादा तो नहीं हूँ जो कि बदल जाऊँगा मैं...
View Full
जो न सिखा सकीं किताबें, ज़िन्दगी ने सिखा दिया
उसने चेहरे की इबारतों को, हमें पढ़ना सिखा दिया
View Full
अपनों की इज़्ज़त, कभी उछाली नहीं जाती
बुज़ुर्गों की कोई दुआ, कभी खाली नहीं जाती
View Full
कभी फुर्सत में ज़रा, हमें भी याद किया होता
दिन में वक़्त नहीं, ख़्वाबों में याद किया होता
View Full
लाख टके की बात –
कोई नही देगा साथ तेरा यहाँ,
हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है
View Full
बचपन से लेकर आज तक।
गरीबी से लेकर अमीरी तक।।
जिंदगी के यहीं सिलसिले मिले।
View Full
एक ज़िन्दगी थी, वो भी तन्हा हो गयी
जीने की #तमन्ना, न जाने कहाँ खो गयी
#दिल था अपना वो भी बे वफ़ा हो गया,
View Full
पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि -
"लोग क्या कहेंगे"
और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि -
View Full
यूं चहरे पे हवाइयां, दिल बेचैन सा क्यों है
क्या हुआ है #शहर को, ये बेजान सा क्यों है
View Full
कर लिए जतन इतने, अपने आप को बदल के
फिर भी गुज़री #ज़िन्दगी, बस आसुओं में ढल के
View Full