24 Results
आज फिर कही मर जाने को जी चाहता है,
आज फिर किसी को #रुला जाने को जी #चाहता है...
View Full
किसी से दिल लगाने में क्या रखा है,,,
किसी के #प्यार में तबाह हो जाने मे क्या रखा है...
View Full
इक वो बदनसीब, जिसका कोई चाहने वाला नहीं,
इक वो दीवाना, जिसका कोई दीवाना नहीं
View Full
आज बुरा हूँ, कल मैं अच्छा बन जाऊँगा,
#वक़्त भी बेवक़्त रोएगा
जब वक़्त के साथ मैं बदल जाऊँगा...
View Full
उनका दिया हर रंजो गम, हमें अच्छा लगता है,
उनका ढहाया हर
सितम, हमें अच्छा लगता है !
View Full
पूछूँगा विधाता से मैं, कि ये कैसा मुकद्दर बना दिया,
न बचा था ठौर कोई, जो आँखों को समंदर बना दिया !
View Full
मेरी चुप को, मेरी कमज़ोरी मत समझ लेना,
तुम अपने खयालात को, सच मत समझ लेना !
View Full
कुछ देखा हुआ सा, कुछ परखा हुआ सा लगता है,
ज़िन्दगी का हर सवाल, उलझा हुआ सा लगता है !
View Full
मेरी #मोहब्बत का तुम, कुछ तो हिसाब दे दो !
कब से खड़ा हूँ दर पर, कुछ तो जवाब दे दो !
View Full
हम तो बस अपनों की दगा से डरते हैं,
तूफ़ान झेल कर भी हवा से डरते हैं !
दुश्मनों से कोई शिकवा गिला नहीं,
View Full