228 Results
वो औरत है जिसने हमको, दुनिया में लाने का काम किया
वो औरत ही है जिसने हमको, भाई होने का सौभाग्य दिया
View Full
मैं #अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात
समझता हूँ
View Full
मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि
मैं तक़दीर का लिखा देखूं
बस
अपने दोस्तों की मुस्कराहट देख कर
View Full
याद रखियें:
कभी भी कोई आदमी,
इतना भी बुरा नहीं होता
View Full
जिंदगी का मेला अब उखड़ता सा जा रहा है
कल तक थी रौनक अब उजड़ता जा रहा है
कितने लोग आये थे गये थे कुछ पता नहीं
View Full
मुझे आज भी इस उम्र में उनकी याद आती है
वर्षों गुज़र गये पर कल की बात नज़र आती है
View Full
रोज तेरा #इंतजार होता है
रोज ये #दिल बेक़रार होता है <3
काश के तुम
समझ सकते
View Full
तेरा रूप चमन की खुशबू, यहाँ भंवरों की कोई कमी नहीं
पर वफा नहीं इन भंवरों में, यहां फूलों की कोई कमी नहीं
View Full
जो मुकद्दर में था उसी से गुज़ारा कर लिया
अंगूर खट्टे
समझ कर उनसे किनारा कर लिया
सपनो के पीछे खूब भागे मगर,
View Full
ज़िंदगी की उलझनों में, कुछ ज्यादा ही मशगूल हो गये
जिनको दिल के करीब
समझा, वो भी प्रतिकूल हो गये
View Full