146 Results
तेरे सब्र का नतीजा भी, ज़रूर निकलेगा !
मुश्किलों से बाहर भी तू, ज़रूर निकलेगा !
View Full
रोज़ याद ना कर पाऊँ तो
खुदग़रज़ ना समझ लेना,
दरअसल छोटी सी #जिन्दगी है।
View Full
एक बार एक पति और पत्नी
हाथ में हाथ डाल घूम रहे थे।
उसी
वक़्त एक शरारती बच्चा
वहाँ से गुज़रा और बोला,
View Full
यारो रास्ते तबाही के, ख़ुद बनाते हैं हम,
नफरतों को दिल में, ख़ुद सजाते हैं हम !
View Full
दुनिया के दिए ज़ख्मों को, सहना ही पड़ता है,
खा कर के ठोकरें भी, हमें चलना ही पड़ता है !
View Full
वो आये थे मेरे घर पे, मगर बदनाम कर गए !
वो न जाने कितनी तोहमतें, मेरे नाम कर गए !
View Full
दिल उछलता है अब भी, उनकी खबर आने पर !
वो भुला देता है दर्द सारे, उनकी खबर आने पर !
View Full
अगर हो
वक़्त तो #मुलाकात कीजिये,,,
#दिल कुछ कहना चाहे कुछ बात कीजिये,
यूँ तो मुश्किल है हम से दूर रहना,
View Full
ज़िन्दगी से क्या गिला, हमें ख़्वाहिशों ने मार डाला,
पिला कर जाम उल्फ़त का, साजिशों ने मार डाला !
View Full
कभी भी जीत पे अपनी, फड़कना मत यारो,
कभी भी हार पर अपनी, भड़कना मत यारो !
View Full