184 Results
कदमों की आहट से भी जान लेते हैं हम
कितना ही छुपें मगर पहिचान लेते हैं हम
भले ही छुपाएँ ज़ज़्बात वो हमसे मगर
View Full
दिल के आंसू आँखों में दिखाई नहीं देते
कुछ दर्द हैं जो चेहरे पै दिखाई नहीं देते
View Full
अलग अपना घर बसा कर क्या मिला हमको
रिश्तों को अकारण तोड़ कर क्या मिला हमको
View Full
कोमल फूलों की तरह,
अनमोल मोतियो के जैसी,
रात को टिमटिमाते तारों की तरह,
खुशियों की मिसाल है बेटी।
View Full
उनकी याद में, गुज़री हैं हमारी
रातें अक्सर
घूमते काटी हैं, सितारों के बीच
रातें अक्सर
View Full
अनजान सा डर मुझे ड
राता क्यों है
जो गुज़र गया वो याद आता क्यों है
ढूढ़ती हैं हर वक़्त ये निगाहें किसको,
View Full
खिंची चली आती हैं तितलियाँ, फूलों के क़रीब
भंवरे भी छेड़ते हैं अपनी तान, फूलों के क़रीब
View Full
उनकी चाहतें दिल में समाती चली गयीं
वक़्त की आंधियाँ करीब आती चली गयीं
View Full
तुम मेरी
रातें मेरी सुबहो शाम ले जाओ
जो कुछ है घर में सब सामान ले जाओ
तुम नहीं तो क्या करूँगा इन चीज़ों का
View Full
मतलबी ज़माने से, बहुत बेज़ार है मेरा दिल
किसी की चाहतों का, तलबगार है मेरा दिल
View Full