233 Results
आज बरसों बाद वो मिली
भी तो सिर्फ #Bank में।
अब तुम ही बताओ
यारों
हम Bank में #मोहब्बत करते
View Full
#जिंदगी को इतना सिरियस
लेने की जरूरत नही
यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर
View Full
यारो ग़मों में भी मुस्कराना, बात छोटी नहीं !
गैरों को भी अपना बनाना, बात छोटी नहीं !
View Full
हर एक चेहरे पर, मुस्कान मत खोजो,
किसी के नसीब का, अंजाम मत खोजो !
डूब चुका है जो गन्दगी के दलदल में,
View Full
यारो हम तो सपने ही, बस बुनते रह गए ,
बस व्यर्थ की बातों में, सर धुनते रह गए !
लोग तो आसमाँ तक भी घूम आये मगर,
View Full
दर्द ए दिल मैं अपना, बताऊँ किस तरह,
मैं तराना ज़िंदगी का, सुनाऊँ किस तरह !
View Full
अब झूठी वफ़ा जताने से, भला क्या फायदा,
#मोहब्बत के हलफ़नामे, से भला क्या फायदा !
View Full
डर है कि कहीं वो, बेवफ़ा न हो जाए,
बे-सबब ये #ज़िंदगी, तबाह न हो जाए !
वो तो बेख़बर है दुनिया की चालों से,
View Full
होती हर किसी पे दौलत, तो जाने क्या होता,
हो जाती चाहतें सब पूरी, तो जाने क्या होता !
View Full
खुद अपने ही दीये ने, अपना घर जला दिया ,
समझा जिसे दिल, उसने ही दिल जला दिया !
View Full