240 Results
दास्ताने ज़िंदगी मैं साथ लिये जाता हूँ
टूते हुए #दिल को मैं साथ लिये जाता हूँ
View Full
सारा पाने की चाहत में, सब कुछ छूट जाता है
दिल के क़रीब रिश्ता भी, अचानक टूट जाता है
View Full
उनकी याद में, गुज़री हैं हमारी रातें अक्सर
घूमते काटी हैं, सितारों के बीच रातें अक्सर
View Full
जाने कैसे ख्याल दिल में चले आ रहे हैं
कोई मंज़िल नहीं फिर भी चले जा रहे हैं
ये दिले नादान इतना उदास मत हो
View Full
हम महफिल से जा रहे हैं,
मोहब्बत को हार के
लम्हें न भूल पायेंगे, जो पहलू में बिताये यार के
View Full
ज़रा सी है ज़िंदगी, बस इसलिये ख़ामोश हूँ
लोग पूछेंगे क्या बात है, इसलिये ख़ामोश हूँ
View Full
हमारी चाहत को, अपनी चाहत बना के तो देखो
कभी हमारे ज़ख्मों को, अपना समझ के तो देखो
View Full
तुम्हें चाहते है बेइंतहा पर चाहना नही आता
ये कैसी
मोहब्बत है हमें कहना नही आता <3
View Full
बस एक छोटी सी तुम हाँ कर दो
नाम मेरे ये सारा जहाँ कर दो
वो #
मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है
View Full
जो पूँछा हाल उनका, तो मूंह छुपा कर रो दिये
डबडबाई आँखों में, दर्दे दिल छुपा कर रो दिये
View Full