240 Results
दर्द ए दिल सहते हुए तमाम उम्र गुज़र गयी
उनके इंतज़ार में शाम ओ सहर गुज़र गयी
अंजाम ए #
मोहब्बत पता न था हमको
View Full
कोई मुश्किल पेश नहीं आती, #दिल लगाने में
पर खुशनसीब ही सफल होते हैं, #प्यार पाने में
View Full
गर हिस्से में आयी तन्हाई तो क्या करेंगे
उनकी यादों में नींद न आई तो क्या करेंगे
View Full
मज़ाक नहीं, दिलों का मेल है
मोहब्बत
इस हसीन ज़िंदगी की, जेल है
मोहब्बतView Full
सीने में ज़ज़्बात नहीं, तो जीने का मतलब क्या है
बिन
मोहब्बत के ज़िंदगी, बिताने का मतलब क्या है
View Full
हर किसी को दिल की चाहत मत समझ लेना
उसको अपनी आखिरी मंज़िल मत समझ लेना
कहीं हंस कर मिलना फितरत न हो किसी की
View Full
मोहब्बत के नाम से डर गया हूँ मैं
अपनी ही नज़रों में गिर गया हूँ मैं
बेवफाई का जिक्र क्या करना "मिश्र"
View Full
आधी उम्र तो, ख्वाहिशों के नाम हो गयी
जो बची थी वो, नफरतों के नाम हो गयी
मोहब्बतों के लिये वक़्त ही न बचा अब,
View Full
हम जला के दिये खुद अंधेरों में चल दिये
किसी की यादों के उजाले ले कर चल दिये
View Full
किसी को
मोहब्बत की सच्चाई मार डालेगी
किसी को
मोहब्बत की गहराई मार डालेगी
View Full