240 Results
पठान अपनी बीवी की क़ब्र पे ज़ोर-ज़ोर से पंखा चला के रो रहा था।
किसी ने कहा: इतनी
मोहब्बत? या अल्लाह <3
.
View Full
#
मोहब्बत की तरंगें, #समंदर की लहरों से कम नहीं <3
वो चाहे छोड़ दें, बीच लहरों में, पर ऐसे हम नहीं <3
View Full
लोग #
मोहब्बत में, बहुत बेज़ार नज़र आते हैं
जागती उनकी #आँखों में, वो ही वो नज़र आते हैं
View Full
#
मोहब्बत के मारे लोगों को, #दीवाना कहते हैं लोग
प्यार में जो जल मरे, उसे #परवाना कहते हैं लोग
View Full
एक #अजनबी से बात क्या हुई क़यामत हो गयी
सारे #शहर को इस #चाहत की खबर हो गयी
क्यूँ ना #दोष दू इस #दिल-ऐ-नादाँ को
View Full
गर चाहो तुम्हारी सब बात सुनें, तो औरों की बातें सुनना सीखो
View Full
अपने प्यार का अशियाना, कभी हमने भी सजाया था
उसके ज़र्रे ज़र्रे ने फक़त,
मोहब्बत का गीत गाया था
View Full
कभी वो हमारे करीब से, फ़िज़ा महका के चले गये
कभी हम तड़प कर झांकने, उनकी गली में चले गये
View Full
प्यार जैसी चीज़ को तुमने बदनाम कर दिया
तुमने पवित्र से अहसास को नीलम कर दिया
View Full
#आँसू आ जाते हैं आँखों में
पर लबों पर #हंसी लानी पड़ती है
ये #
मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो
View Full