53 Results
दिल की हरकतें, जुबां पे आने लगी हैं धीरे धीरे,
अब अंदर से हसरतें,
मुस्कराने लगी हैं धीरे धीरे !
View Full
मेरी ज़िन्दगी की, बस इतनी सी कहानी है !
बस चेहरे पर बेबसी, और आँखों में पानी है !
View Full
यारो ग़मों में भी
मुस्कराना, बात छोटी नहीं !
गैरों को भी अपना बनाना, बात छोटी नहीं !
View Full
सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती,
महज़
मुस्कराने से...
फिर भी बाज नही आते लोग,
मुँह फुलाने से....!!!
View Full
तूने खुशुबुओं का रिश्ता, बर्बाद कर दिया,
इक हरे भरे से चमन को, उजाड़ कर दिया !
View Full
घर बैठे कभी फूल,
मुस्कराने नहीं आते,
बिन ख़ुशी, मोहब्बत के तराने नहीं आते !
नफ़रत को उजड़ा हुआ आशियाँ समझो,
View Full
गर चाहिए मोहब्बत, तो काबिल बनिए,
तपती धूप नहीं, खुशनुमा बादल बनिए !
बन के बारूद क्या मिलेगा तुम्हें दोस्त,
View Full
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंठों पर
मुस्कराहट सजा कर रखते है...
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी में साथ देती है,
View Full
न कोई भी रिश्ता, दिल ❤ के करीब निकला,
जो भी निकला, वो दिल का गरीब निकला !
View Full
जर्जर है बुनियाद, तो रंग कराने से क्या होगा,
बेज़ार है गर दिल, तो
मुस्कराने से क्या होगा !
View Full