317 Results
पागल हैं वे लोग
जो 14 Feb. को #Propose करते हैं ।
मैं तो कहता हूँ 1 #April को करना चाहिए ।
मान गई तो Cool
View Full
बरबाद कर देती है मोहब्बत
हर #मोहब्बत करने वाले को
क्यूकि #इश्क़ हार नही
मानता
View Full
दुनिया में खुशियों के नज़ारे, कम नज़र आते हैं,
हर किसी के दिल में, गम ही गम नज़र आते हैं !
View Full
डाल से टूट कर भी फूल खुशबू छोड़ जाता है
मिटटी में मिलने तक मुस्कान छोड़ जाता है
View Full
दुनिया वही है, मगर कारनामे बदल गए हैं,
अब वक़्त के हिसाब से, #याराने बदल गए हैं !
View Full
मुझे तो हर तरफ, सिर्फ अँधेरा नज़र आता है,
ज़िंदगी का हर रंग, अब बदरंग नज़र आता है !
View Full
क्यों चले आते हैं लोग, यूं ही जी जलाने के लिए !
कर के खुशियों का वादा, उम्र भर रुलाने के लिए !
View Full
कभी जलते थे दीप खुशियों के, अब अँधेरा हो गया,
अब तो किसी से प्यार करना, जी का झमेला हो गया !
View Full
किसी को आखिर हम भुलाएँ कैसे,
किसी को बे सबब हम रुलायें कैसे !
झूठे सपने दिखाना नहीं आता हमें,
View Full
दिल के जज़्बात मैं, ज़
माने को जता देता हूँ,
दिल की हर एक बात, यारों को बता देता हूँ !
View Full