17 Results
बादलों के दरमियान कुछ ऐसी साज़िश हुई
मेरा मिटटी का घर था वहां ही बारिश हुई
View Full
ज़माने में सभी प्यार करते हैं.!
मैने कर लिया तो गुनाह किया.!!
लोग इश्क़ तो में जीते-मरते हैं.!
View Full
जबसे उसने प्यार भरा दिल तोड़ दिया
इस दिल ने प्यार ही करना छोड़ दिया
सूख गये पलकों में छाये
बादल भी,
View Full
ज़िंदगी यूं डर डर के नहीं गुज़र पाती है
क़यामत की रात भी यूं ही गुज़र जाती है
View Full
दास्ताने ज़िंदगी मैं साथ लिये जाता हूँ
टूते हुए #दिल को मैं साथ लिये जाता हूँ
View Full
ऐ #
बादल तू #बरसात करवा दे,
View Full
कभी सूरज किसी को रोशनी कम नहीं देता
कभी चाँद किसी को चाँदनी कम नहीं देता
हवाएँ बहती हैं बराबर सभी के लिए
View Full
ज़िन्दगी के बुरे पल, चुप चाप गुज़र जाने दो
क़यामत के तूफ़ान, बस यूं ही गुज़र जाने दो
View Full
पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है....
View Full
दिल के तूफ़ान को, होठों तक ज़रा आने तो दीजिये,
ग़मों के काले
बादलों को, दूर ज़रा जाने तो दीजिये !
View Full