21 Results
एक
पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था
दूसरा
पागल - ये क्या है ?
पहला - ये Love Letter है
दूसरा - मगर ये तो खाली है
View Full
पागल हैं वे लोग
जो 14 Feb. को #Propose करते हैं ।
मैं तो कहता हूँ 1 #April को करना चाहिए ।
मान गई तो Cool
View Full
जीना चाहा तो ज़िन्दगी, दूर होती चली गयी !
कमाल ये कि हर शै, मजबूर होती चली गयी !
View Full
मुझे तो हर तरफ, सिर्फ अँधेरा नज़र आता है,
ज़िंदगी का हर रंग, अब बदरंग नज़र आता है !
View Full
हम तो अपनों को, अपना संसार समझ बैठे,
उन्हें ज़िन्दगी की नैया का, पतवार समझ बैठे !
View Full
नेताओं को जनता में, बस वोट नज़र आती है,
जनता तो
पागल है, बस ये सोच नज़र आती है!
View Full
मेरी चुप को, मेरी कमज़ोरी मत समझ लेना,
तुम अपने खयालात को, सच मत समझ लेना !
View Full
मेरी #मोहब्बत का तुम, कुछ तो हिसाब दे दो !
कब से खड़ा हूँ दर पर, कुछ तो जवाब दे दो !
View Full
सजा न दे मुझे #बेक़सूर हूँ मैं,
थाम ले मुझको ग़मों से चूर हूँ मैं,
तेरी दूरी ने कर दिया है
पागल मुझे,
View Full
टीचर: यह बताओ कि
#दुनिया में कितने देश हैं?
पप्पू: कर दी ना
पागलों वाली बात
View Full