26 Results
अन्जान है जो #दोस्तो वो ये बात जान लो...
कुछ भी ना छिप सकेगा
नज़रों से ये बात जान लो......!!
View Full
लाख टके की बात –
कोई नही देगा साथ तेरा यहाँ,
हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है
View Full
लोगों ने भी #मोहब्बत का #मज़ाक बना दिया,
किसी ने #गुड़ को चीनी तो #चीनी का बताशा बना दिया...
View Full
ना कोई राह़ आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई
पहचान चाहिए
एक चीज माँगते रोज #भगवान से,
#दोस्तों के चेहरे पे हर पल,
View Full
ढूंढते हैं बहुत मगर, कोई काबिल नहीं मिलता
पत्थर मिलते हैं बहुत, मगर दिल नहीं मिलता
View Full
ढूंढते हैं बहुत मगर, कोई काबिल नहीं मिलता
पत्थर मिलते हैं बहुत, मगर #दिल नहीं मिलता
View Full
जिस शख्स में हमदर्द तलाशती हैं मेरी नज़रें
वो ही क्यूँ दर्द बाँट जाता है ?
View Full
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके हौसलों में जान होती है,
और बंद ठेके से भी बोतल उन्हीं को मिलती है,
View Full
कभी तो बहार आएगी, कभी नूरे चमन बदलेगा ,
ख़ुदा पे है यकीं इतना कि, कभी तो करम बदलेगा !
View Full
दिल की हरकतें, जुबां पे आने लगी हैं धीरे धीरे,
अब अंदर से हसरतें, मुस्कराने लगी हैं धीरे धीरे !
View Full