827 Results
#आँसू आ जाते हैं आँखों में
पर लबों
पर #हंसी लानी पड़ती है
ये #मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो
View Full
तेरा रूप चमन की खुशबू, यहाँ भंवरों की कोई कमी नहीं
पर वफा नहीं इन भंवरों में, यहां फूलों की कोई कमी नहीं
View Full
हमें अंधेरों ने इस कदर घेरा कि
उजालों की पहचान ही खो गयी
तक़दीर ने हमें इस कदर मारा कि
View Full
जो पास हैं उसकी कोई बात नहीं करता
सिर्फ दूर वालों की याद आती है
घर की मुर्गी की कोई कद्र नहीं करता
View Full
कभी मेरी हकीकत भी एक कहावत बन जाएगी
आवाज़ भी इन हवाओं की अमानत बन जाएगी
View Full
हमने जो वादा किया वो ज़िंदगी भर निभाते हम
हर मोड़
पर उनकी खिदमत में नज़र आते हम
View Full
मैने सभी रिश्तों को बड़े जतन से निभाया था
अपनों के दिलों को अपने दिल से मिलाया था
View Full
जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
View Full
(image)
अपना घर छोड कर, ठिकाना सीमा
पर बना लिया
अपनी भी माता है मगर, भारत को माता बना लिया
View Full
जिंदगी का ताना बाना, न जाने क्यों उलझ जाता है
मैं एक छोर ढूढता हूँ, तो कहीं दूजा खिसक जाता है
View Full