57 Results
मोहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं,
तो #प्यार करने वालो को क्यों बुरा मानते है ?
View Full
ये ज़िन्दगी, बस रूठों को मनाते गुज़र गयी,
रोते रहे खुद, पर औरों को हंसाते गुज़र गयी !
View Full
आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो...
View Full
राख हूँ मैं बेशक मगर, फ़ितरत अभी बाक़ी है,
दिखा सकता हूँ जलवे, हिम्मत अभी बाक़ी है!
View Full
ऐ ज़िन्दगी मत पूछ, कि कितना करम बाक़ी है,
कितने तूफ़ान आने हैं, और कितना ग़म बाक़ी है !
View Full
बाल कटाकर सब अपनी पहचान बेचने चले !
गुरु ने जो दिए थे सब निशान बेचने चले !
बेटे को अल्कोहल खा गई
View Full
दूर से तो हर चेहरा, सुन्दर नज़र आता है,
क़रीब से खोटों का, समंदर नज़र आता है !
View Full
जरुरी नहीं है कुछ तोड़ने के लिए,
पत्थर ही मारा जाए !!!
अंदाज बदल कर बोलने से भी,
बहुत कुछ टूट जाता है !!!
View Full
भला मुर्दों के शहर में, ज़िन्दगी का असर क्या होगा,
बनावट के इन मेलों में, सादगी का असर क्या होगा !
View Full
ख़ुद ही काँटों भरे ये रास्ते, हम बनाते क्यों हैं,
यारो
पत्थर दिलों से रिश्ते, हम निभाते क्यों हैं !
View Full