4 Results
जो चलाते हैं खंज़र, भला उनका क्या जाता है ,
देख कर दर्द औरों का, उनको तो मज़ा आता है !
View Full
नफरतें तो मिली खूब, मगर मोहब्बत न मिली,
दिल को ज़ख्म तो मिले, मगर चाहत न मिली !
View Full
मिली है ज़िन्दगी, तो जीना भी आएगा,
दुनिया के ग़मों को, सहना भी आएगा !
अभी #उदास हैं ज़माने के सताए हैं हम,
View Full
यारो यूं
नफरतें कमाने में क्या रखा है,
सब को दुश्मन बनाने में क्या रखा है !
View Full