351 Results
बंता: तेरी बीवी कुछ कहती नही,
जब शाम को दारू पीके घर जाता है
संता: बोलती है कीड़े पड़ेंगे,
View Full
आज एक पुराना मित्र मिला
मैने पूछा तुझे याद हैं ?
अपनी #
दोस्ती को कितना समय हो गया !
बोला इतना तो याद नही
View Full
यूं ही कभी तालियां, तो कभी गालियां मिलती रहेंगी
कहीं पर ग़म, तो कहीं पर शहनाइयां मिलती रहेंगी
View Full
जिनकी शक्ल मिलती है,
वो भाई -बहन होते है!
जिनकी अक्ल मिलती है,
वो सच्चे
दोस्त होते हैं!
.
.
.
View Full
क्यों लिखते हो अय
दोस्त, ये तराने मोहब्बतों के ,
जब कि दिखते हैं हर तरफ, अब साये नफ़रतों के !
View Full
असली
दोस्त गणितज्ञ होना चाहिए,
जो खुशियों में गुणा कर दें,
दुःखों में भाग दें,
बुराइयों को घटा दें,
View Full
ज़िन्दगी का हर लम्हा, बेरुखी से तर निकला,
जिसको भी दिया दिल, वो सितमगर निकला !
View Full
दोस्तो कानों के हम भी,कच्चे नहीं हैं !
मगर तज़ुर्बे हमारे, कुछ अच्छे नहीं हैं !
View Full
कितना मतलबी है जमाना, नज़र उठा कर तो देख
कोंन कितना है तेरे क़रीब, नज़र उठा कर तो देख
View Full
किसी की मजबूरियों पर, हंसा मत करिये
यूं बेसबब झूठे गरूर का, नशा मत करिये
View Full