135 Results
हर किसी को दिल की चाहत मत समझ लेना
उसको अपनी आखिरी मंज़िल मत समझ लेना
कहीं हंस कर मिलना फितरत न हो किसी की
View Full
पापा मैने आपसे झूठ बोला था,
मै औफिस मे ओवरटाइम नही ,
दोस्तों के साथ दारू पी रहा हूँ.
.
View Full
हम ही शायद ऐसे थे, दिल को न उनके भा सके
उन्होंने बेशक भुला दिया, हम न उनको भुला सके
View Full
दोस्तों मेरी इक बात हमेशा याद रखना:-
लड़की अपने आप पट जाए तो #प्यार
अगर दोस्त पटा के दे तो उपहार
View Full
गर हवा में उड़ना है तो हवाओं का रुख देखो
खुशियों को देखना है तो दुनिया के दुख देखो
View Full
खुशियाँ बटोरने से नहीं, उन्हें बांटने से मिलती हैं
दौलत की खुशी रखने से नहीं, खर्चने से मिलती है
View Full
एक बात मेरी हमेशा याद रखना
दोस्तों
.
हुकुम का इक्का कितना भी बड़ा हो,
रानी हमेशा बादशाह की ही होती है।।
View Full
इस तरह जो तुमको अपना बना रहे हैं हम
न समझो कि कोई सपना दिखा रहे हैं हम
View Full
दुनिया की बेरुख़ी ने, चुप रहना सिखा दिया
ज़िंदगी का हर गम, हमें सहना सिखा दिया
View Full
खिंची चली आती हैं तितलियाँ, फूलों के क़रीब
भंवरे भी छेड़ते हैं अपनी तान, फूलों के क़रीब
View Full