48 Results
सो जाता है हर कोई
अपने कल के लिए
पर वो ये नहीं सोचता
कि आज जिसका दिल
दुखाया
View Full
जो रोया नहीं,जिसकी आँखें नम नहीं
सब लोग सोचते हैं, उसे कोई ग़म नहीं
हमने आंसू बहा दिये तो क्या हुआ,
View Full
गर कांटे न होते, तो फूल की अहमियत क्या होती
गर
दुख न होते, तो सुख की कैफ़ियत क्या होती
View Full
वो तो #दिवानी थी मुझे तन्हां छोड़ गई
खुद न रुकी तो अपना साया छोड़ गई
#
दुख न सही #गम इस बात का है
View Full
फूलों की महक या कांटों की खरास लिखूँ
या अपनों से बिगड़ते रिश्तों की खटास लिखूँ
View Full
दिल का प्रश्न :
मेरे इस प्यार में तुमने क्या कमी पायी है
क्यों मुझे बेज़ार करने की कसम खायी है
View Full
वो अपनी गंवाई नींदों का, कभी हिसाब नहीं रखती
रात भर गीले में सड़ने का, कभी हिसाब नहीं रखती
View Full
उम्र गुज़र गयी किसी का दिल
दुखाना नहीं आया
झूठ और फरेब से सनी कहानी सुनाना नहीं आया
View Full
हंस मरते हुये भी गाता है और
मोर नाचते हुये भी रोता है..
ये #जिंदगी का फंडा है बॉस
View Full
उनको शिकायत है कि
मैं उनकी ख़ुशी में खुश नही होता
पर..
मैं दगा कैसे दूँ
दुखों को
View Full