635 Results
दिल मेरा कोई शीशा नहीं जो यूं ही टूट जाएगा
अगर खंज़र भी चुभाओगे तो वो भी टूट जाएगा
View Full
नज़रें मिला कर चला गया कोई
मेरा चैन चुरा कर चला गया कोई
बस देखता ही रह गया गुमसुम सा
View Full
ख़ुदा बड़ा अज़ीब है, कैसे रिश्ते बना देता है
देखा न था जिसको कभी, अपना बना देता है
View Full
मोहब्बत की हवा दर्द ए
दिल की दवा बन जाती है
प्यार गर करीब हो तो ख़िज़ां भी फिज़ां बन जाती है
View Full
ये शीशा ये सपना ये ज़िंदगी की डोर
कब टूट जाएं ये किसको पता है
मोहब्बत के दरिया में ज़फ़ा की कस्ती
View Full
चुपके-चुपक रोओगे तुम गम के फसाने याद आएंगे
याद आएगी जब-जब मेरी गुज़रे जमाने याद आएंगे
View Full
अपनों से घिरा हूं फिर भी #तन्हाई नज़र आती ह़ै
जिधर देखता हूं बस तेरी #बेवफ़ाई नज़र आती है
View Full
मेरे बीते दिन फिर से लौटा दे कोई
मेरे होठों पै हंसी फिर सजा दे कोई
वक़्त की मार से घायल है
दिल,
View Full
दर्द ए
दिल सहते हुए तमाम उम्र गुज़र गयी
उनके इंतज़ार में शाम ओ सहर गुज़र गयी
अंजाम ए #मोहब्बत पता न था हमको
View Full
कोई मुश्किल पेश नहीं आती, #
दिल लगाने में
पर खुशनसीब ही सफल होते हैं, #प्यार पाने में
View Full