183 Results
अपनी जुबाँ की तासीर को, ज़रा समझ कर देखो
कैसे करती है घाव गहरे ये, ज़रा समझ कर देखो
View Full
सफलता के सूत्र :
मोजा हमेशा धो कर पहनिये
वरना ऐसा न हो किसी
दिन
#कामयाबी कदम चूमने आये
View Full
पांडे जी के नौकरी के आर्डर में लिखा था कि
#सरकार की तरफ से आपको क्वार्टर मिलेगा
और पांडे इतने भोले थे कि
View Full
टीचर – कपिल तू बहुत नालायक होता जा रहा है
कपिल – सर आपसे ही सब सीखता हूँ 😊
टीचर – ये बता कि 4 आदमी
View Full
उनका तो आज भी, इंतज़ार है हमको ,
उनसे आज भी बेपनाह, #प्यार है हमको !
इक
दिन तो जरूर आएंगे लौट कर वो,
View Full
पत्नी: सुनो जी, आपके जन्म
दिन के लिए
इतने मस्त कपडे लिए हैं
कि बस पूछो ही मत!
पति: #Love_You Janu लाओ दिखाओ!
View Full
जिस तरह मोदी जी
हम सबको अपने फैंसले से चौंका देते हैं
कहीं एक
दिन ऐसा न हो
हम सब सुबह उठे
View Full
एक
दिन एक #शिक्षक पैसे निकालने
#ATM गए तो ATM ख़राब था ।
चेक बुक उनके पास थी
तो बैंक चले गए
View Full
आते हैं आज मंहगे, कल सस्ते भी आएंगे
कभी चल कर तेरे क़रीब, रस्ते भी आएंगे
न हो ग़मज़दा इन पतझड़ों से अय बागवाँ,
View Full
जिम में पहला
दिन:
ट्रेनर: हाँ तो मैडम शुरू करें?
लड़की: अरे सर !
आज तो मेरा जिम में पहला
दिन है,
View Full