476 Results
गुज़रती है जिनके ज़िगर पर आँखों से नहीं रोते
वो घुट घुट कर मरते हैं और दिन रात नहीं सोते
View Full
स्कूल में मेरी, होती थी अक्सर पिटायी !
मैं #2G था, और मैडम थी #Wi-Fi ,
उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
View Full
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं,
वो आये न आये हम #इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का #वादा है,
View Full
आइना ए दिल की चाहत, कि पत्थर से अकड़ जाये
ठान रखी है उस पगले ने, कि टुकड़ों में बिखर जाये
View Full
कोई तो कुछ पा कर हँसता है,
तो कोई कुछ खो कर रोता है
कोई तो रातों को तारे गिनता,
तो कोई नींद चैन की सोता है
View Full
हमारे तो ग़मों का, हर सबब भी वो हैं
हमारी मोहब्बत का, मज़हब भी वो हैं
कितने ही ज़ख्म देलें कोई गिला नहीं,
View Full
नज़रों की चाहत है, कि
जी भर के दीदार करें
और #दिल चाहता है, कि
जी भर के प्यार करें
View Full
जो थे दिल के मेहमान कभी, जाने कैसे निकल गए
पक्के थे अपने रिश्ते, क्यों मोम के जैसे पिघल गए
View Full
एक अ
जीब दास्तान है मेरे सफरनामे की
वहां से चल कर यहां तक पहुँच पाने की
कभी तो किस्मत ने साथ छोड़ा रस्ते में
View Full
मुकद्दर लिखने वाले, तूने ये क्या काम कर दिया
तूने दुनिया के सारे #दर्द को, मेरे ही नाम कर दिया
View Full