121 Results
हर दीवाने को, यूं ही बे-वफ़ा मत कहिए,
मोहब्बत तो खुदा है, इसे सज़ा मत कहिए !
मज़बूरियां भी तो हो सकती हैं किसी की,
View Full
दिल को मनाने में, ज़रा मुश्किल तो होती है,
किसी को भुलाने में, ज़रा मुश्किल तो होती है !
View Full
मन को भा जाए अगर, तो ज़रा सी बात काफी है,
ज़िन्दगी जीने के लिए, अपनों का साथ काफी है !
View Full
गर बस में नहीं है कुछ भी, तो झूठा दिलासा तो दे !
चल बातों का ही सही, दिल को कुछ सहारा तो दे !
View Full
कुछ बेचना चाहो तो, दाम घट
जाते हैं अक्सर,
खरीदना है कुछ भी, दाम बढ़
जाते हैं अकसर !
View Full
कभी सपनों को सजाने में, उम्र गुज़र जाती है,
कभी रिश्तों को बचाने में, उम्र गुज़र जाती है !
View Full
वक़्त के गुज़रते ही, बुरे दिन भी टल
जाते हैं !,
मगर कितने ही लोग, दिल से निकल
जाते हैं !
View Full
सुकून मिलता है, जब मुलाक़ात होती है,
वो ज़िन्दगी की, एक हसीन रात होती है !
चले
जाते हैं वो छोड़ कर जब साथ मेरा,
View Full
हम बदलते है तो निज़ाम बदल
जाते है,
सारे मंजर, सारे अंजाम बदल
जाते है,
View Full
ये दुनिया प्यार वालों से इतना क्यों जलती है
किसी को #प्यार करना भी क्या कोई गलती है ?
View Full