121 Results
किसी ने हम से पूछा
इतने छोटे से दिल में
इतने सारे दोस्त कैसे समां
जाते हैं;
हम ने कहा
View Full
सुबह-सुबह #WhatsApp पर
इतने उच्च विचारों वाले #Message आ
जाते हैं
कि लगता है सारा जग सुधर गया
View Full
बिठा दें चाहे लाख पहरे, ये जमाने वाले,
मगर घुस ही
जाते हैं, दिल जलाने वाले !
कर सकते हैं राख उनको भी ये शोले,
View Full
अच्छा हुआ कि ख़त्म हुई, अपनी कहानी प्यार की ,
हम छोड़ आये उनके लिए, सारी रवानी बहार की !
View Full
न करते यक़ीं सब पर, तो फ़साने कुछ और होते ,
न चुभते तीर अपनों के, तो फ़साने कुछ और होते !
View Full
हम ज़फाओं में बस उसकी, वफ़ा खोजते रहे,
हम तो शोलों में शबनम का, मज़ा खोजते रहे !
View Full
यारो रास्ते तबाही के, ख़ुद बनाते हैं हम,
नफरतों को दिल में, ख़ुद स
जाते हैं हम !
View Full
ख़ुद ही काँटों भरे ये रास्ते, हम बनाते क्यों हैं,
यारो पत्थर दिलों से रिश्ते, हम निभाते क्यों हैं !
View Full
आजकल लोग नफरत भी
#डिजिटल करते हैं ....
सामने वाले को
#ONLINE देखते ही
खुद #OFFLINE हो
जाते हैं !!! 😬
View Full
गुज़रे हुए ज़माने, कभी भुलाये नहीं
जाते ,
कभी अपनों से मिले ग़म, बँटाये नहीं
जाते !
View Full