118 Results
अपने ज़ख्मों को, सबसे छुपा कर देख लिया हमने
लबों पर झूठी मुस्कान, दिखा कर देख लिया हमने
View Full
अपने दुखड़े, ओरों को सुनाने से क्या मिलेगा
अपने ज़ख्म, ओरों को दिखाने से क्या मिलेगा
View Full
दीवाने हैं तेरे हर इनायत हर खुशी आपकी हो,
महक उठे वो #महफ़िल जिसमे हँसी आपकी हो,
कोई भी लम्हा आप उदास ना हो,
View Full
मौत के बाद का, मेरा तज़ुर्बा बड़ा अजीब था
दुश्मन भी कह रहा था, मेरा बड़ा अज़ीज़ था
View Full
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता…
View Full
मेरी
ज़िंदगी ही अजीब है, और को क्या कोसना
जब ज़ख्म पाये अपनों से, गैरों को क्या कोसना
View Full
#मोहब्बत के चंद लम्हों से,
ज़िंदगी का रुख़ बदल जाता है
एक चरमराई जिंदगी का, जीने का मकसद बदल जाता है
View Full
ज़िंदगी की राह में, मन चाहा मुक़ाम नहीं मिलता
कोई हमें भी दिल से चाहे, ऐसा #इंसान नहीं मिलता
View Full
गुलाब दिवस तू, रोज़ रोज़ क्यों नहीं आता
तू दुनिया को खुश रहना, क्यों नहीं सिखाता
View Full
छोटी सी जिंदगी, हर पल मुस्करा के बिताईये
हर लम्हा अनमोल है, उसको यूं ही न गँवाईये
View Full