137 Results
दीवाने #मोहब्बत में, कभी साजिश नहीं करते
#प्यार पाने के लिए, झूठ की बारिश नहीं करते
View Full
जिस दिन से उनसे दूर हुए, हमने तो हँसना
छोड़ दिया
हो कर रह गए दीवारो में क़ैद, बाहर निकलना
छोड़ दिया
View Full
अब वो दुनिया नहीं, वो दुनियादारी नहीं
जो बदल जाये, वो #किस्मत हमारी नहीं
कहने को सब कुछ अपना सा दिखता,
View Full
ढूढने से क्या मिलेगा, मेरे इस वीरान घर में
छा गए हैं ग़मों के जाले, मेरे इस वीरान घर में
View Full
लाख टके की बात –
कोई नही देगा साथ तेरा यहाँ,
हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है
View Full
ख़िज़ाँ के फूल में रंग अभी बाक़ी है
उम्र ढल चुकी उमंग अभी बाक़ी है
हसरतें न हो सकीं पूरी तो क्या हुआ
View Full
गांव छोड़ के शहर आया था,
फिक्र वहां भी थी फ़िक्र यहां भी है,
:
:
:
वहां 'फसलें' खतरे में थीं,
View Full
अपने वज़ूद को ही, अंधेरों में छुपा लिया हमने
कमज़ोर दिल को, इक पत्थर बना लिया हमने
View Full
वो बोले "ओ चौधरी,
बन्द करा देंगे तेरी चौधर,,
हमारे पास #हथियार बहुत हैं।",,
.
View Full
जब गर्दिश के भंवर में फंस जाओ,
तो धैर्य का दामन मत छोड़ो
जब #खुशियों का सहारा मिल जाये,
View Full