70 Results
चेहरे बदल जाते हैं, मगर किरदार नहीं बदलते,
कितना भी करें ढोंग, मगर #अंदाज़ नहीं बदलते !
View Full
मुझको बेसबब, सर झुकाना बुरा लगता है
यूं ही मकर से, आंसू बहाना बुरा लगता है
जो दिल और
चेहरे को रखते हैं अलहदा,
View Full
अगर पाना है कुछ, तो रोना जारी रखिये
अपने
चेहरे पे, दिखावे की लाचारी रखिये
मक़सद हो जाये पूरा तो बदल लो चोला,
View Full
अपनी ज़िन्दगी ने, कितने ही बवाल देखे हैं !
जो थे कभी अपने, उनके भी कमाल देखे हैं !
View Full
वक़्त संभला, तो दुश्मन भी यार हो गए,
पर ख़ास अपनों के
चेहरे, बेज़ार हो गए !
वो दोस्त हुआ करते थे कभी फाकों में,
View Full
यारो ज़िंदगी के सफर में, जलालत कम नहीं है
हर कदम पर फिसलने की, हालत कम नहीं है
View Full
न हिन्दू होते न हम मुसलमान होते
काश हम एक अच्छे से इंसान होते
न आतीं गोलियों की बौछारें कहीं से
View Full
#दिल लगाने से अच्छा है
चेहरे पर मुलतानी मिट्टी लगा लो
कसम से
गज़ब का निखार आएगा 😎 😂
View Full
हमें परायों से नहीं, अपनों से डर लगता है
हमें तो सच से नहीं, सपनों से डर लगता है
View Full
यूं बेसबब इतनी ज़िल्लतें, उठाते ही क्यों हो
यूं आँखों को हसीं सपने, दिखाते ही क्यों हो
View Full