70 Results
वक़्त गुज़र कर यूं चला गया,
हम बचपन के हल्ले भूल गये
जहाँ दौड़ दौड़ कर वचपन बीता,
View Full
ज़िंदगी के मैंने न जाने कितने रंग देखे हैं
कभी गैरों तो कभी अपनों के संग देखे हैं
View Full
टूटे हुए दिल को, संभलने की आस क्या रखिये
कितना खोया है #ज़िंदगी में, हिसाब क्या रखिये
View Full
दोस्ती या दुश्मनी, नहीं निभाता है आईना
जो उसके सामने है, वही दिखाता है आईना
View Full
अपनी धुन में मस्त मुसाफिर, बीता रास्ता भूल गया
क्या छोडा किसको छोडा, सब अपना पराया भूल गया
View Full
काला धन वापसी के नाम पर
सरकार के
चेहरे पर वही भाव आ जाता है,
जो कक्षा 2 के लड़के से 17 का पहाड़ा
View Full
दिल के आंसू आँखों में दिखाई नहीं देते
कुछ दर्द हैं जो
चेहरे पै दिखाई नहीं देते
View Full
दास्ताने ज़िंदगी मैं साथ लिये जाता हूँ
टूते हुए #दिल को मैं साथ लिये जाता हूँ
View Full
उनके बिन ये घर मेरा, वीरान बन कर रह गया
मेरे दिल का हर कोना, सुनसान बन कर रह गया
View Full
मौत के बाद का, मेरा तज़ुर्बा बड़ा अजीब था
दुश्मन भी कह रहा था, मेरा बड़ा अज़ीज़ था
View Full