70 Results
दिल में छुपी बातें
चेहरे पर छलक आती हैं
जुबां चुप रहे पर आँखों में झलक जाती हैं
View Full
गम भरे दिल को,
चेहरे की हंसी से छुपाइये
जो चाहो सो बोलो मगर, हाले दिल मत सुनाईये
View Full
फूलों की महक या कांटों की खरास लिखूँ
या अपनों से बिगड़ते रिश्तों की खटास लिखूँ
View Full
पलकों के पीछे आँसुओं को छुपाना होता है
ज़बरदस्ती
चेहरे पर हंसी को लाना होता है
View Full
भोले
चेहरे पर मिटकर खुद को उनका दास बना दिया
गलत फहमी थी कि उसने जिंदगी को खास बना दिया
View Full
वो अपनी गंवाई नींदों का, कभी हिसाब नहीं रखती
रात भर गीले में सड़ने का, कभी हिसाब नहीं रखती
View Full
जो दूर से दिखता है असल में वैसा नहीं होता
जो
चेहरे पर झलकता है अंदर वैसा नहीं होता
View Full
मुस्कान तो देखी मगर, दिल का बबंडर नहीं देखा
चेहरे की चमक देखी, पर मन के अंदर नहीं देखा
View Full
उनके नख़रे उठा पाना, गर मेरे बस में होता
मैं तो उन्हीं का हो जाता, गर मेरे बस में होता
View Full
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,,,
मदहोश न थे पर #मदहोश होते चले गए...
ना जाने क्या बात थी उस #
चेहरे में,,,
View Full