314 Results
जीना
चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती,
मरना
चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती
View Full
काश मैं तुम्हारे दिल की बात जान सकता,
जैसा तुमने
चाहा है वैसा मैं मान सकता
View Full
मैं ख़राब हूँ, तो ज़माने को ख़राब कैसे कह दूँ
होश बाक़ी है अब तक, उसे शराब कैसे कह दूँ
View Full
वो न जाने क्यों, मुझको याद आते हैं
दिन हो या रात, हर वक़्त याद आते हैं
सोचता हूँ कह दूँ दिल की बात, मगर
View Full
अपनों की ख़ुशी, दुनिया के ग़म भुला देती है
नेक दिली, एक आदमी को इंसान बना देती है
View Full
हमें आसमां के सितारे, अब नहीं
चाहिए
हमें समंदर के किनारे, अब नहीं
चाहिए
View Full
जो न समझा कोई, वो ज़ज्बात हूँ मैं
सुबह की
चाह में गुज़री, वो रात हूँ मैं
निभाने से डरते हैं क्यों लोग रिश्ते,
View Full
अगर रक्षा बंधन पर
लडकी किसी को भी भाई बना सकती है..
.
तो फिर करवाचौथ पे
पति क्यो नही बनाती.?
.
View Full
आइना ए दिल की
चाहत, कि पत्थर से अकड़ जाये
ठान रखी है उस पगले ने, कि टुकड़ों में बिखर जाये
View Full
नज़रों की
चाहत है, कि जी भर के दीदार करें
और #दिल
चाहता है, कि जी भर के प्यार करें
View Full