247 Results
छोटी सी जिंदगी है,
हर बात में
खुश रहो।
जो पास में ना हो,
उनकी आवाज़ में
खुश रहो।
कोई रूठा हो तुमसे,
View Full
यहाँ कौन है अपना कौन पराया, वक़्त मिला तो देखेंगे,
किसने #दिल से दिल को मिलाया, वक़्त मिला तो देखेंगे !
View Full
खुश है ज़िंदगी से जो, उसे आबाद रहने दो,
दिल की धड़कनें यूं ही, बे-आवाज़ रहने दो !
View Full
किसी को अपनों में,
खुशहालियाँ नज़र नहीं आतीं,
तो किसी को गैरों की, बदहालियाँ नज़र नहीं आतीं !
View Full
हम तो क़तरों से
खुश हैं, समंदर ले के क्या करेंगे,
जब भटकना है नसीब में, तो ठाँव ले के क्या करेंगे !
View Full
बेटा अपने कमरे में ख़ुशी से उछल रहा था...,
मम्मी:- क्या बात है बेटा आज बड़ा
खुश है...?
बेटा:- बस पूछो मत माँ...,
View Full
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंठों पर मुस्कराहट सजा कर रखते है...
ये दुनिया सिर्फ़
खुशी में साथ देती है,
View Full
खुशकिसमत होते हैं वो लडके,
जिनकी #GirlFriend उनके लिये
अपने हाथ की नस काट लेती है,
हमारी वाली तो हमारे लिये
View Full
उनको तो हमारे, अहसानो वफ़ा याद नहीं !
हम मुज़रिम हैं उनके, मगर दफ़ा याद नहीं !
View Full
ख़ुशी न दे सको,तो रुलाओ मत यारो,
गुनाहों को अपने, छुपाओ मत यारो !
ये जो दुनिया है सब जानती है दोस्त,
View Full